नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से कुछ सवाल 

नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से कुछ सवाल 

-कमलेश भारतीय । 
हिसार  : भाजपा ने जवान, किसान और खिलाड़ियों के लिए कुछ नहीं किया । यह कहना है नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का । उनसे सवाल किया गया था कि भाजपा नेता अमित शाह कहते हैं कि हरियाणा के गौरव हैं -जवान, किसान और खिलाड़ी, आप क्या कहेंगे? हुड्डा ने कहा कि जवानों को तो अग्निवीर योजना दे दी और उनके सपने चकनाचूर कर दिये जबकि किसानों की आमदनी दुगुनी कर देंगे लेकिन किसान की आय तो दुगुनी नहीं हुई, लागत जरूर दुगुनी हो गयी । ऊपर से एमएसपी की कोई गारंटी नहीं! पेट्रोल, डीज़ल के बढ़ते भाव से किसान परेशान और खाद के लिए लम्बी कतारों में लगना पड़ता है ! रही पहलवान बेटियों की बात तो उनको जंतर मंतर पर धरना देना पड़ा और बृजभूषण के बेटे को भाजपा  ने फिर भी टिकट दे दिया ! यह न्याय है? 
-कांग्रेस को भितरघात का डर तो नहीं ? 
-नहीं । बिल्कुल नहीं । ‌कांग्रेस एकजुट है और एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है । 
-किसानों द्वारा काले झ़डे दिखाने पर आरोप कांग्रेस पर लगाया जा रहा है कि कांग्रेस इन्हें भेज रही है । 
-कांग्रेस क्यों भेजेगी? किसान इतने परेशान हैं कि खुदबखुद यह कदम उठा रहे हैं । जो बोया, वही तो काट रहे हैं भाजपा और जजपा। 
-आपको कैसा माहौल लग रहा है? 
-कांग्रेस की लहर है और कांग्रेस गठबंधन की यानी इंडी की सरकार बनेगी।