सॉफ्ट स्किल्स कार्यशाला संपन्न

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में आयोजित सॉफ्ट स्किल्स विषयक साप्ताहिक कार्यशाला संपन्न हो गई। बतौर मुख्य अतिथि वैश्य शिक्षण महाविद्यालय रोहतक की प्राचार्या डॉ तरुणा मल्होत्रा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रिसोर्स पर्सन डॉ संदीप सुनेजा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ महाश्वेता ने की। प्लेसमेंट सेल अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार ने तुलसी के पौधे भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।
छात्रा मलिका शर्मा ने कार्यशाला की सप्ताह भर की गतिविधियों के बारे में बताया। अन्य विद्यार्थियों ने भी कार्यशाला के दौरान अपने अनुभव साझा किए। डॉ गीता रानी ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ मोना मल्होत्रा, डॉ सोन किरण, डॉ रानी देवी, पूनम अत्री एवं विनोद शर्मा मौजूद रहे।