दोधारी तलवार है सोशल मीडियाः सुनित मुखर्जी

मीडिया की भूमिका तथा मीडिया क्षेत्र के नए रुझान विषय पर विशेष व्याख्यान।

दोधारी तलवार है सोशल मीडियाः सुनित मुखर्जी

रोहतक, गिरीश सैनी। मीडिया न केवल सामाजिक चेतना जागृति तथा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है,  बल्कि सार्थक करियर निर्माण तथा व्यक्तिगत ब्रांडिंग में भी इसकी अहम भूमिका है। एमडीयू के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बायोटेक्नोलोजी तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापक एवं मीडिया विशेषज्ञ सुनित मुखर्जी ने ये विचार व्यक्त किए।

सुनित मुखर्जी ने मीडिया की भूमिका तथा मीडिया क्षेत्र के नए रुझान विषय पर विशेष व्याख्यान देते हुए कहा कि मीडिया, विशेष रूप से सोशल मीडिया दोधारी तलवार है। जरूरत है कि सोशल मीडिया का सकारात्मक एवं रचनात्मक उपयोग किया जाए। उन्होंने विभिन्न मीडिया माध्यमों- प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा डिजीटल मीडिया के प्रभावी उपयोग तथा करियर निर्माण के दृष्टिकोण से इसके महत्व को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि बायोटेक्नोलोजी तथा मीडिया माध्यमों का किस प्रकार समन्वयन हो सकता है। साइंस कम्युनिकेशन, टेक्नोलोजी ब्लाङ्क्षगग, मीडिया एन्त्रोप्रोनियरशिप, हेल्थ कम्युनिकेशन सरीखे रोजगार योग्य क्षेत्रों का उल्लेख भी उन्होंने किया। सुनित मुखर्जी ने विद्यार्थियों को करियर निर्माण तथा व्यक्तिगत ब्रांडिंग के लिए ई-संसाधनों के उपयोग बारे भी जानकारी दी।

कार्यक्रम का समन्वयन -संयोजन डॉ. मंजीत कौर बधवार ने किया। उन्होंने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए व्याख्यान की विषय वस्तु पर प्रकाश डाला। अंत में वक्ता ने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर दिए और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।