राष्ट्र की आर्थिक प्रगति में कौशल युक्त विद्यार्थी योगदान देंगेः प्रो. वेद प्रकाश

राष्ट्र की आर्थिक प्रगति में कौशल युक्त विद्यार्थी योगदान देंगेः प्रो. वेद प्रकाश

रोहतक, गिरीश सैनी। वर्तमान प्रतिस्पर्धात्मक दौर में उच्चतर शिक्षा के नूतन रुझानों के साथ शिक्षकों को कदमताल करना होगा, अन्यथा शिक्षक वैश्विक शैक्षणिक परिदृश्य में पिछड़ जाएंगे। समाज की अपेक्षाएं पूरी करने तथा प्रगतिशील समाज के निर्माण देने का आह्वान प्रतिष्ठित शिक्षाविद् एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पूर्व अध्यक्ष प्रो. वेद प्रकाश ने एमडीयू के एफडीसी-एमएमटीसी में आयोजित विशेष व्याख्यान कार्यक्रम में किया।

प्रो. वेद प्रकाश ने - उच्चतर शिक्षा में वैश्विक रुझान विषय पर अपने विचारोत्तेजक व्याख्यान में कहा कि उच्चतर शिक्षा के परिसरों को सार्थक शैक्षणिक-सामाजिक-सामुदायिक विषयों का संवाद मंच बनना होगा। समाज में प्रगतिशील सोच विवि परिसरों से निकलेगी तभी सामाजिक उत्थान होगा।

प्रो. वेद प्रकाश ने कहा कि राष्ट्र की आर्थिक प्रगति में कौशल युक्त विद्यार्थी योगदान देंगे। ऐसे में ज्ञान विस्तारण के साथ-साथ कौशल विकास पर भी फोकस जरूरी है। उन्होंने कालेज-यूनिवर्सिटी शिक्षकों को परिसरों के बाहर निकलकर स्कूल के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने का विशेष आह्वान किया। उन्होंने उच्चतर शिक्षा में बढ़ रहे टेक्नोलाजी आधारित शिक्षण समेत अन्य महत्वपूर्ण वैश्विक शैक्षणिक रुझानों को साझा किया। उन्होंने व्याख्यान उपरांत उपस्थित जन के प्रश्नों के जवाब भी दिए।

कार्यक्रम के प्रारंभ में निदेशक एफडीसी-एमएमटीसी प्रो. संदीप मलिक ने स्वागत भाषण दिया। अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले एवं अधिष्ठाता सीडीसी प्रो. अनूप सिंह मान ने कहा कि शिक्षक वर्ग को समाज में सार्थक बदलाव का कारक बनना होगा। आभार प्रदर्शन निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन ने किया।

बतौर विशिष्ट अतिथि, भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डॉ. शरणजीत कौर ने उच्चतर शिक्षा में विविधता तथा समावेशी पहल के महत्व पर विशेष बल दिया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम में रही तथा उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, अधिष्ठाता शोध एवं विकास प्रो. अरुण नंदा, विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता, शैक्षणिक विभागों के अध्यक्ष, संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्राध्यापक, यूटीडी के प्राध्यापक इस शैक्षणिक संवाद कार्यक्रम में मौजूद रहे।

मंच संचालन एफडीसी की उप निदेशिका डॉ. माधुरी हुड्डा ने किया। इस एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम का आयोजन एफडीसी-एमएमटीसी, इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल, सेंटर फॉर इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस तथा डीन, कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।