एमबीए के छह विद्यार्थियों को फ्लिपकार्ट में मिली प्लेसमेंट
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से फ्लिपकार्ट के ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में छह विद्यार्थियों को चयनित किया गया है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विवि का उद्योग-अनुकूल पाठ्यक्रम और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा विद्यार्थियों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कुलसचिव डा. विजय कुमार ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी।
प्री-प्लेसमेंट सत्र में, फ्लिपकार्ट के अधिकारियों चाहत पंघाल, दीपक बिश्नोई और अमित धाकरे ने विद्यार्थियों को कंपनी की कार्य संस्कृति और संचालन से परिचित कराया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में एमबीए के 52 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्लेसमेंट प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट वार्ता और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल थे। सहायक निदेशक प्लेसमेंट डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में एमबीए जनरल से आशु, महिमा, निखिल, श्रुति, नैना और एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस से दृष्टि शामिल हैं।
Girish Saini 

