दोआबा कालेज की सिमरन गेट परीक्षा में उर्त्तीण 

दोआबा कालेज की सिमरन गेट परीक्षा में उर्त्तीण 
दोआबा कालेज में प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व प्राध्यापकगण छात्रा सिमरन सिंह को सम्मानित करते हुए ।

जालन्धर, 15 अप्रैल, 2024: दोआबा कालेज के प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कालेज के पोस्ट ग्रैजुएट अंग्रेजी विभाग की एम.ए. अंग्रेजी समैस्टर-4 की छात्रा सिमरन सिंह ने हॉल ही में ग्रैजुएट ऐप्टीच्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) की परीक्षा उर्त्तीण की है जिससे यह छात्रा देश के किसी भी इण्डियन इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नालॉजी (आईआईटी) में पी.एचडी प्रोग्राम के लिए दाखिला ले सकती है जो कि कालेज और विभाग के लिए बड़े ही गौरव की बात है । 

प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. ईरा शर्मा-विभागाध्यक्षा, डॉ. अविनाश चन्द्र, डॉ. नर्मता, प्रो. राहुल भारद्वाज व डॉ. अम्बिका भल्ला ने छात्रा सिमरन सिंह को कालेज में उस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया व उसके अभिभावकों को बधाई दी । प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि कालेज का अंग्रेजी विभाग विद्यार्थियों को यूजीसी नेट एवं अन्य परीक्षाओं की तैयारी और कम्युनिकेशन स्किलस के शॉर्टट्रम कोर्स करवाता रहता है ताकि विद्यार्थियों  को विभिन्न परीक्षाओं में सफलता मिल सके ।