एफडीसी पार्क का नाम शहीदों के नाम पर रखे जाने को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान

एफडीसी पार्क का नाम शहीदों के नाम पर रखे जाने को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान

रोहतक, गिरीश सैनी। शहीद भगत सिंह की जयंती के मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एमडीयू इकाई के कार्यकर्ताओं ने एक हस्ताक्षर अभियान चला कर एमडीयू प्रशासन को मांग पत्र सौंपा। इस मांग पत्र में शिक्षक विकास केंद्र (एफडीसी) के सामने वाले पार्क में शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमा स्थापित करने और पार्क का नाम शहीदों के नाम पर रखे जाने की मांग की गई।

एबीवीपी के प्रांत सह मंत्री रमन शर्मा ने बताया कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव हमारे आदर्श है। आज समाज में इन शहीदों के विचारो की बहुत आवश्यकता है, जिससे युवा वर्ग प्रेरित हो कर देश व समाज के हित में अपना योगदान दे सके ।

शोध आयाम के प्रांत सह संयोजक परमजीत ने कहा कि एमडीयू परिसर में शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की प्रतिमा स्थापित होनी चाहिए। इस मौके पर पूर्व नगर मंत्री मीनू, सुमित, राहुल जांगड़ा, शिव कुमार, नीरज शर्मा, मोहित, दीपक, गौरव, प्रिया, अन्नु व हितेश आदि मौजूद रहे।