कृष्णा मार्केट के दुकानदारों ने की दुकानों के आगे डस्टबिन रखने की पहल

मेयर व निगमायुक्त ने अन्य मार्केट एसोसिएशनों से भी आगे आने का आह्वान किया।

कृष्णा मार्केट के दुकानदारों ने की दुकानों के आगे डस्टबिन रखने की पहल

रोहतक, गिरीश सैनी। कृष्णा मार्किट एसोसिएशन द्वारा वीरवार को दुकानों के आगे डस्टबिन रखने की पहल की गई। डस्टबिन वितरण कार्यक्रम में मेयर रामअवतार बाल्मीकि, नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, संयुक्त आयुक्त मंजीत सिंह एवं पार्षद प्रतिनिधि नोरातामल भटनागर ने शिरकत की।

 

मेयर रामअवतार वाल्मीकि ने कहा कि कृष्णा मार्किट एसोसिएशन के साथ एक बैठक कर ‘‘हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025’’ को सफल बनाने व स्वच्छता में सहयोग की अपील की गई थी। इसी कड़ी में कृष्णा मार्किट के दुकानदारों ने पहल करते हुए स्वच्छता कार्य में निगम के सहयोग के उद्देश्य से स्वेच्छा से सभी दुकानों पर डस्टबिन रखे हैं।

             

मेयर रामअवतार वाल्मीकि एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने सभी व्यापारी एवं मार्किट एसोसिएशनों का आह्वान किया कि रोहतक शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहिम में योगदान देते हुए वे अपनी-अपनी मार्किट में भी इसी प्रकार की पहल करें। उन्होंने ‘‘डस्टबिन है जरूरी, इसके बिना सफाई है अधूरी’’ का मंत्र देते हुए सभी दुकानों व  संस्थानों पर डस्टबिन अवश्य रखने की अपील की। निगमायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का कार्य जनभागीदारी से ही संभव है।