चोरी के आभूषण खरीदने वाला दुकानदार काबू

चोरी के आभूषण खरीदने वाला दुकानदार काबू

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की एवीटी स्टाफ की टीम ने चोरी के आभूषण खरीदने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत के आदेश पर आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया और रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

प्रभारी एवीटी स्टाफ उप.नि अश्वनी कुमार ने बताया कि सेक्टर-2 निवासी रविन्द्र की शिकायत पर जांच में पता चला कि उसने फरवरी 2025 में नीशु नामक महिला को घर पर काम करने के लिये रखा था। 8 अक्टूबर 2025 को रात के समय उसे मालूम हुआ कि नीशु घर पर नहीं है। रविंद्र की पत्नी ने घर का सामान चेक किया तो सोने व डायमंड के आभूषण व अन्य कीमती सामान नहीं मिला।

मामले की जांच के दौरान 9 नवंबर 2025 को आरोपी शिव निवासी मझियावां, गया (बिहार) हाल किरायेदार तिलक नगर, न्यू दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। वारदात में शामिल रही आरोपी महिला नीशु व सचिन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों से 4.20 तोला व 20 हजार रुपये बरामद किये जा चुके हैं।