रोहतक बार एसोसिएशन परिसर में शिवलिंग स्थापित

रोहतक, गिरीश सैनी। शिवरात्रि के पावन पर्व पर रोहतक जिला बार एसोसिएशन परिसर में बुधवार को शिवलिंग की स्थापना की गई। स्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन ने शिरकत की। बार काउंसिल ऑफ पंजाब एवं हरियाणा के चेयरमैन विजेंद्र सिंह अहलावत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के प्रधान दीपक हुड्डा ने की।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनी यादव एवं जिला बार एसोसिएशन की समस्त कार्यकारिणी ने मिलकर शिवलिंग स्थापना के समय पूजा-अर्चना, अभिषेक एवं आरती की। बार काउंसिल ऑफ पंजाब एवं हरियाणा के चेयरमैन ने मंदिर निर्माण और शिवलिंग स्थापना का समस्त खर्च का चेक अपनी ओर से जिला बार एसोसिएशन को भेंट किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि निर्माण कार्य में और कोई कमी रहेगी तो उसका भुगतान भी वह अपनी तरफ से करेंगे।
इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के महासचिव राजकरण पंघाल, उप-प्रधान अजय ओहल्यान, लाइब्रेरी इंचार्ज अनिल कुमार, सह सचिव डिंपल अरोड़ा, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप मलिक, विजय भारद्वाज, ओमप्रकाश पूनिया, सुरेंद्र लौरा, चेतना अरोड़ा, रेनू शास्त्री, ज्योति छाबड़ा, कामिनी, गूगन सिंह, रमेश अरोड़ा, मयंक सैनी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।