नए विद्यार्थियों के स्वागत में शिशोपनयन संस्कार एवं हवन आयोजित

नए विद्यार्थियों के स्वागत में शिशोपनयन संस्कार एवं हवन आयोजित

बरवाला, गिरीश सैनी। सत्र 2025-26 में बीएएमएस के नए प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ढाणी गारण मार्ग स्थित नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एंड हॉस्पिटल में शिशोपनयन संस्कार एवं हवन का आयोजन किया गया। निदेशक कृष्ण दुहन ने कहा कि वैदिक परंपरा का ये महत्वपूर्ण संस्कार बालक के जीवन में शिक्षा और संस्कारों के औपचारिक प्रारंभ का प्रतीक है।

कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और हवन के साथ हुआ। विद्यार्थियों को यज्ञोपवीत धारण करवाया गया तथा शिक्षारंभ के लिए आशीर्वाद दिया गया। प्रबंध समिति सदस्य डॉ. करीना दुहन ने कहा कि इस प्रकार की परंपराएं बच्चों में अनुशासन, आस्था और नैतिक मूल्यों का संचार करती है। अंत में सामूहिक प्रार्थना और प्रसाद वितरण हुआ। इस दौरान प्राचार्य डॉ. त्रिभुवन पारीक, डॉ. मनजीत, डॉ. दुलीचंद शर्मा, डॉ. मनोज, डॉ. ज्योति, डॉ. हृषिकेश, डॉ. रविंदर सहित शिक्षक, स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।