लगभग 50 लाख रुपए की लागत से पं. श्रीराम शर्मा पार्क में बना शेड, वाकिंग ट्रैक का हुआ सौंदयीकरण
विधायक बतरा ने पार्क को लिया गोद।

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय बस स्टैंड के सामने स्थित पं. श्रीराम शर्मा पार्क में नवनिर्मित शेड और वॉकिंग ट्रेक सौंदर्यीकरण का लोकार्पण विधायक भारत भूषण बतरा ने रविवार को किया। इन सौंदर्यीकरण कार्यों पर लगभग 50 लाख रुपए की लागत आई है।
विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि वे इस ऐतिहासिक पार्क को अब गोद ले रहे हैं और इसके विकास के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे। इस दौरान विधायक ने पार्क में मौजूद महिला शक्ति के साथ पौधारोपण भी किया। विधायक बतरा ने कहा कि पहले भी उन्होंने इस पार्क में लगभग 22 लाख रुपए की लागत से मड ट्रैक बनवाया था, ताकि बुजुर्ग सैर करें तो उनके घुटने ठीक रहे। इसी कड़ी में अब यहां मड ट्रैक और पक्के ट्रैक की स्ट्रैंथनिंग करते हुए सौंदर्यीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि, धूप व बारिश के दौरान लोगों को असुविधा से बचाने के लिए पक्के शेड का निर्माण भी करवाया गया है।
आगामी योजना साझी करते हुए विधायक बतरा ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि इस पार्क में सिंथेटिक ट्रैक बनवाया जाए। उन्होंने कहा कि उनका इस पार्क से गहरा जुड़ाव है और अब वे निरंतर यहां की सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का खुद अवलोकन करेंगे। उन्होंने पार्क में आने वाले लोगों का आह्वान किया कि वे पार्क को अपने घर जैसा समझते हुए यहां के विकास एवं स्वच्छता में अपना योगदान दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि पार्क में मौजूद फव्वारे एवं म्यूजिक सिस्टम को जल्द ही शुरू कराया जाएगा।
विधायक बतरा ने पं. श्रीराम शर्मा पार्क के मुख्य द्वार के सामने और दोनों तरफ बारिश के बाद से भरे खड़े पानी का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात की और इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए कहा, ताकि आने-जाने वाले लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े।