चीनी मिल परिसर में लगाए छायादार व फलदार पौधे

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एमडी श्वेता सुहाग ने किया पौधारोपण।

चीनी मिल परिसर में लगाए छायादार व फलदार पौधे

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड, रोहतक में वीरवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। मिल की प्रबन्ध निदेशक श्वेता सुहाग ने बताया कि वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इस के तहत जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में विशेष पौधारोपण अभियान चलाया गया है। मिल के कर्मचारियों द्वारा 100 पेड़ लगाए गए।


एमडी श्वेता सुहाग ने बताया कि मिल परिसर में शीशम, आम, जामुन, बड़, पीपल, आंवला, गुलमोहर, अमरूद, गुलर, मिलखन व नीम आदि विभिन्न छायादार व फलदार पेड़-पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि मिल परिसर में लगभग 5 एकड़ में विशेष अभियान के तहत अर्जुन व अन्य पेड़-पौधे लगाए गए है। इसके अलावा इस मानसून सत्र के दौरान 1000 पेड़-पौधे वन विभाग द्वारा लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर सिविल अस्पताल, रोहतक के सौजन्य से मिल परिसर में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।