फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग में सात दिवसीय एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स कार्यशाला शुरू

फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग में सात दिवसीय एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स कार्यशाला शुरू

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग में सीसीपीसी के सहयोग से महिंद्रा प्राइड स्कूल द्वारा सात दिवसीय एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स कार्यशाला शुरू हुई। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों में व्यक्तित्व विकास, रचनात्मकता, बौद्धिक अभिव्यक्ति और व्यावसायिक कौशलों का निर्माण करना है।

उद्घाटन सत्र में विभागाध्यक्ष प्रो. दीपक कौशिक ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने विद्यार्थियों को कार्यशाला में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक महिंद्रा प्राइड स्कूल से जयदीप मल्होत्रा छात्रों को संचार कौशल, रिज़्यूमे लेखन, व्यक्तित्व निर्माण, प्रस्तुति कौशल तथा अन्य कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रशिक्षण देंगे। कार्यक्रम का संचालन पूनम यादव ने किया।