दिव्यांगजन व वरिष्ठजन की सेवा है समाज की सबसे बड़ी सेवाः सुमन बाला

गांव बनियानी में आयोजित जांच शिविर में सहायक उपकरणों के लिए किया पंजीकरण।

दिव्यांगजन व वरिष्ठजन की सेवा है समाज की सबसे बड़ी सेवाः सुमन बाला

रोहतक, गिरीश सैनी। हॉस्पिटल वेलफेयर सेक्शन की चेयरपर्सन एवं जिला उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह की धर्मपत्नी सुमन बाला ने कहा है कि दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों की सेवा समाज की सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि चलने-फिरने में असमर्थ वरिष्ठजन व दिव्यांगों की जिंदगी को सुगम बनाने की दिशा में जिला रेडक्रॉस सोसायटी निरंतर कार्य कर रही है।

 

सुमन बाला ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा ग्राम पंचायत बनियानी व एलिम्को कंपनी के सहयोग से गांव बनियानी स्थित कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित जांच शिविर में बतौर मुख्यातिथि ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत के सहयोग से जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा गांव स्तर पर सेवाएं उपलब्ध करवाने का लाभ गांव स्तर पर जरूरतमंद व्यक्तियों को मिलता है। जांच शिविर के दौरान वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों का बैटरी वाली रिक्शा, व्हील चेयर, कानों की मशीन, घुटनों की कमर की बेल्ट के साथ-साथ आंखों के चश्मे के लिए पंजीकरण किया गया।

 

हॉस्पिटल वेलफेयर सेक्शन की चेयरपर्सन सुमन बाला ने इस दौरान गांव स्तर पर एक पौधा दिव्यांग के नाम लगाया। ग्राम पंचायत द्वारा मुख्य अतिथि सुमन बाला का पुष्प मालाओं के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न कार्यों में सेवा देने वाले वालंटियर को प्रशंसा पत्र देकर भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर, गांव के सरपंच राम जीवन, पंच पूजा, सुनीता, गीता, सपना, सरोज, दीपा यादव,  टीआई प्रोजेक्ट की मैनेजर प्रीति, तान्या आदि मौजूद रहे।