वरिष्ठ नागरिक अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए करवाएं नियमित जांचः जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन
वरिष्ठ नागरिकों को हेल्थ किट वितरित की।

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के आदेशानुसार -सम्मान से जीवन, अधिकार से रक्षा कैंपेन के अंतर्गत स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में रोटरी क्लब के सहयोग से हेल्थ किट वितरण समारोह आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि, मुख्य न्याय दंडाधिकारी नीरजा कुलवंत कलसन ने समारोह में जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को बीपी मशीन, शुगर ऑक्सीमीटर मशीन वितरित की।
मुख्य न्याय दंडाधिकारी नीरजा कुलवंत कलसन ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए औऱ समय-समय पर हेल्थ चेकअप करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान की जाती है। 15100 नंबर पर फोन कर अथवा प्राधिकरण के कार्यालय में आकर नागरिक कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन द्वारा प्राधिकरण के कार्यालय में पौधारोपण भी किया गया, जिसके साथ ही प्राधिकरण द्वारा 25000 पौधे लगाने का मिशन सफलतापूर्वक पूरा हुआ। इस दौरान प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान, रोटरी क्लब प्रधान डॉ. एस.एल. वर्मा, डॉ. सुनील मुंजाल, डॉ. अमित गोयल, डीएस बधवार, हनीश मोहिंद्र सहित कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।