ड्रोन टेक्नोलॉजी पर संगोष्ठी आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के तत्वावधान में - जीआईएस डेवलपमेंट: मैपिंग थ्रू ड्रोन विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी को अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय ने प्रायोजित किया।
इस एक दिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि किया। डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, कुलपति के सलाहकार प्रो. ए.के. राजन तथा डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा बतौर विशिष्ट अतिथि संगोष्ठी में उपस्थित रहे।
भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. महताब सिंह ने ड्रोन टेक्नोलोजी के महत्व तथा भौगोलिक सूचना प्रणाली में इसकी उपयोगिता को रेखांकित किया। उन्होंने ग्लेशियरों के पिघलने, ग्रीन कवर की कमी, प्राकृतिक संसाधनों के क्षरण आदि का उल्लेख अपने भाषण में किया।
एमआरआईआईआरएस, फरीदाबाद की प्रोफेसर डा. ममता दहिया ने जियो स्पेशल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर व्याख्यान दिया। जियो सॉल्यूशन इंडिया, गुरुग्राम से आई टीम- खुशपाल दहिया, अशोक कुमार, राकेश कुमार, उर्मिला तथा नरेन्द्र कुमार ने ड्रोन की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया। संगोष्ठी संयोजिका प्रो. बीनू सांगवान ने आभार जताया।
Girish Saini 

