दोआबा कॉलेज में होटल उद्योग में प्लैसमेंट पर सैमीनार आयोजित 

दोआबा कॉलेज में श्री दविंदर कुमार उपस्थिति को संबोधित करते हुए।

दोआबा कॉलेज में होटल उद्योग में प्लैसमेंट पर सैमीनार आयोजित 

जालन्धर, 22 नवंबर, 2022: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूएट टूरिज़्म एवं होटल मैनेजमेंट विभाग एवं प्लैसमेंट एंड इंडस्ट्री इंटरफैस सैल द्वारा कैरियर गाईडैंस हेतु विद्यार्थियों के लिए ट्रेनिंग एवं प्लैसमेंट पर सैमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें दविंदर कुमार- कैपस्टोन एजूकेशन, मुम्बई बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. राजेश कुमार- विभागध्यक्ष, प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों ने किया। 

दविंदर कुमार ने विद्यार्थियों को पंजाब, दिल्ली, हैदराबाद, दिल्ली, बैंगलुरू, दुबई, सिंगापुर, कैनेडा, ऑस्ट्रैलिया एवं मॉरिशियस आदि में विभिन्न होटलों में करवाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के इंटरनशिप प्रोग्रामस की विस्तृत जानकारी दी। 

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज का टूरिज़्म एवं होटल मैनेजमेंट विभाग अग्रणी विभागों में से एक है क्योंकि यह सारा वर्ष विद्यार्थियों को विभिन्न होटलों एवं टूरिज्म उद्योग में ट्रेनिंग प्रोग्रामस एवं सैमीनारस का आयोजन करता रहता है ताकि विद्यार्थी देश व विदेश के होटल उद्योग के बढिय़ा रोज़गार के मौके प्राप्त कर सकें।