एम्प्लॉयबिलिटी एनहांसमेंट स्किल्स पर सेमिनार आयोजित

एम्प्लॉयबिलिटी एनहांसमेंट स्किल्स पर सेमिनार आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में करियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग सेल के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में - एम्प्लॉयबिलिटी एनहांसमेंट स्किल्स पर सेमिनार आयोजित किया गया। सेल संयोजक डॉ सन्नी कपूर ने कहा कि इस सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार कौशल से अवगत करवाना है।

बतौर मुख्य वक्ता राजेश चौधरी व सौरभ ने विद्यार्थियों को करियर की सफलता के लिए स्किल्स के स्तर को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के महत्व, पेपर पैटर्न, पात्रता मापदंड, सैलरी पैकेज आदि की जानकारी दी। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोजगार कौशल कामयाबी हासिल करने में मददगार हैं। इस दौरान मंजू, मधु विज, डॉ शीतल, गौरव, सारा आदि मौजूद रहे।