डॉ. मंगल सैन की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी 2 दिसंबर को

डॉ. मंगल सैन की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी 2 दिसंबर को

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री डॉ. मंगल सैन की पुण्यतिथि के अवसर पर एमडीयू की डॉ मंगल सैन शोध पीठ द्वारा 2 दिसंबर को स्वराज सदन में उनके व्यक्तित्व, कृतित्व और राजनीतिक चिंतन पर केंद्रित एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। 

डॉ मंगल सैन शोध पीठ के अध्यक्ष प्रो सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में नगर के गणमान्य प्रबुद्धजनों के साथ विविध क्षेत्रों से जुड़े विचारक भी शामिल होंगे। 2 दिसंबर को दोपहर 2:30 से 5 बजे तक आयोजित होने वाली इस गोष्ठी में डॉ. मंगल सैन के सामाजिक योगदान, राजनीतिक दृष्टि और जनसेवा की विरासत पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा।