गांव लाहली में विशेष चुनावी जागरूकता अभियान चलाया
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान के निर्देशन में जिला निर्वाचन अधिकारी के सहयोग से गांव लाहली में एक विशेष चुनावी जागरूकता अभियान के तहत डोर-टू-डोर संपर्क कर ग्रामीणों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता आशुतोष ने ग्रामीणों को बताया कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है और अपने मत का प्रयोग कर ही एक मजबूत सरकार का गठन किया जा सकता है।
ग्रामीणों को मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया, दिव्यांग मतदाताओं के मतदान अधिकार, नोटा के प्रयोग, चुनाव से संबंधित अपराधों तथा निष्पक्ष मतदान से जुड़ी कानूनी जानकारियों से अवगत कराया गया। ग्रामीणों को निष्पक्ष एवं अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। ग्रामीणों को नि:शुल्क कानूनी सहायता के लिए प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में बताया गया।
Girish Saini 

