साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर पर दूसरा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 7 फरवरी से

साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर पर दूसरा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 7 फरवरी से

रोहतक, गिरीश सैनी । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी 7-8 फरवरी का इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन, रोहतक चैप्टर के सहयोग से- साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर (आईसीएसटीएसएफ-2024) विषय पर दूसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा।

यूआईईटी निदेशक प्रो. युद्धवीर सिंह ने बताया कि आईएससीए की पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय लक्ष्मी सक्सेना बतौर मुख्यातिथि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करेंगी। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। प्रो. ए.के. सक्सेना, प्रो. एच.पी. तिवारी, प्रो. एस.पी. सिंह तथा प्रो. कुलदीप सिंह लाल्लहड़ बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शामिल होंगे। आईएससीए, रोहतक चैप्टर के कन्वीनर प्रो. एस.पी. खटकड़ ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 7 फरवरी को सुबह 10 बजे से राधाकृष्णन सभागार में प्रारंभ होगा। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 14 तकनीकी सत्र तथा दो पोस्टर प्रेजेंटेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे।