जेनेटिक्स विभाग में विज्ञान व क्विज क्लब की गतिविधियां आयोजित

जेनेटिक्स विभाग में विज्ञान व क्विज क्लब की गतिविधियां आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के जेनेटिक्स विभाग द्वारा नवगठित विज्ञान क्लब एवं क्विज क्लब के तहत एक शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका समन्वय प्रो. रीतू यादव और प्रो. नीलम सहरावत ने किया।

विभागाध्यक्ष प्रो. संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में दो मुख्य सत्र - प्रसिद्ध वैज्ञानिकों के जैविक विज्ञान में योगदान विषय पर वक्‍तृता प्रतियोगिता तथा बेसिक साइंस क्विज प्रतियोगिता आयोजित किए गए, जिसमें एमएससी और बीएससी जेनेटिक्स के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

वक्‍तृता प्रतियोगिता में पांच छात्राओं - गरिमा, शीतल, नव्या, राशि और आंचल ने अपने वक्तव्य में जैविक विज्ञान में वैज्ञानिक खोजों के योगदान पर विचार साझा किए।

साइंस क्विज में चार टीमों - टीम ए (प्राची, पारुल, पायल व अवि),  टीम बी (कुनाल, तमन्ना, संजना व अंशिता), टीम सी (कनिका, प्रियंका, अंजली व संचित्ता), टीम डी (नव्या, नैन्सी, साक्षी व कीर्ति) ने विभिन्न राउंड्स में भाग लिया। मुकाबले में टीम ए विजेता रही।