स्कूली छात्रों ने की आईएचटीएम की विजिट

स्कूली छात्रों ने की आईएचटीएम की विजिट

रोहतक, गिरीश सैनी। जवाहर नवोदय विद्यालय, भिवानी के विद्यार्थियों का एक दल मंगलवार को एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) की विजिट कर उच्च शिक्षा और करियर संभावनाओं से रूबरू हुआ।

आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने विद्यार्थियों का स्वागत किया। प्रो. संदीप मलिक और डॉ. अनूप कुमार ने पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में उपलब्ध करियर अवसरों, वैश्विक संभावनाओं और कौशल आधारित शिक्षा की महत्ता समझाई। शोधार्थियों पुष्पेंद्र, नीरज व सुप्रिया ने पर्यटन क्षेत्र में उभरते अवसरों और आधुनिक उद्योग की जरूरतों पर सरल और रोचक जानकारी दी।

विद्यार्थियों को विवि के अप्रेंटिसशिप एंबेडेड डिग्री प्रोग्राम के बारे में भी बताया गया, जिसमें अध्ययन के साथ-साथ उद्योग में वास्तविक अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलता है। छात्रों ने आईएचटीएम के फूड ट्रक स्टार्ट-अप डेफेटेरिेया का भी निरीक्षण किया और छोटे उद्यम की संभावनाओं को समझा।