रोहतक में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम 14 व 15 नवंबर को
माताओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना होगा उद्देश्य।
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय रामनगर स्थित शिक्षा भारती विद्यालय में आगामी 14 व 15 नवंबर को सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
ये जानकारी सप्त शक्ति कार्यक्रम की संयोजिका एवं सीबीएलयू, भिवानी की कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी ने रोहतक में दी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि सप्त शक्ति कार्यक्रम विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान का एक प्रकल्प है, जो देश भर में विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। विशेषकर माताओं के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में माताएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी और अपने अनुभव साझा करेंगी।
इस दौरान कार्यक्रम की सहसंयोजिका बीना कौशिक और प्राचार्या ममता भोला भी मौजूद रहे। बीना कौशिक ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य माताओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना है। इससे पहले प्रो. दीप्ति धर्माणी ने महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा को महिला वर्ल्ड क्रिकेट कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर हार्दिक बधाई दी।
Girish Saini 

