संस्कृत संभाषण कार्यशाला शुरू
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के संस्कृत, पालि एवं प्राकृत विभाग में संस्कृत संभाषण कार्यशाला प्रारंभ हुई। इस कार्यशाला में एमए संस्कृत प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष के लगभग 50 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीता सैनी ने इस कार्यशाला की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विभाग समय-समय पर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम करता रहता है। इस कार्यशाला के आयोजन का लक्ष्य विद्यार्थी को इस योग्य बनाना है कि वे अपने व्यवहारिक जीवन में संस्कृत भाषा का उपयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि कार्यशाला को पूर्ण करने के बाद विद्यार्थी आसानी से संस्कृत भाषा में व्यवहार कर सकेंगे।
इस दौरान प्राध्यापकों डॉ. श्रीभगवान, डॉ. सुषमा नारा तथा डॉ. रवि प्रभात ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
Girish Saini 

