सीएम नायब सैनी के दौरे को लेकर 14 सितम्बर को सैनी स्कूल रोड आमजन के लिए रहेगा अवरुद्ध

रोहतक पुलिस ने रूट डायवर्ट कर जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी। 

सीएम नायब सैनी के दौरे को लेकर 14 सितम्बर को सैनी स्कूल रोड आमजन के लिए रहेगा अवरुद्ध

रोहतक, गिरीश सैनी। ज़िला पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुये बताया कि 14 सितम्बर 2025 को सैनी शिक्षण संस्थान में होने वाले प्लैटिनम जयंती कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आगमन को लेकर  वीवीआईपी कार्यक्रम के कारण रविवार को सुबह 8:00 बजे से लेकर कार्यक्रम के समापन तक सैनी स्कूल रोड आमजन के लिये अवरुद्ध रहेगा। 

सैनी स्कूल रोड टी प्वाइंट नजदीक सुखपुरा चौक से लेकर रेडियो स्टेशन चौक तक का रोड व्हीकल फ्री रहेगा। केवल आपात वाहन जैसे एंबुलेंस, फॉयरब्रिगेड, पुलिस वाहन आदि ही इस मार्ग का प्रयोग कर सकते है। यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिए नाकाबंदी की जायेगी। ज़िला पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई है कि सैनी स्कूल रोड क्षेत्र के निवासी इस अवधि में आवागमन से बचे। आमजन पुलिस द्वारा डायवर्ट किए गए रुट का चयन करे। 

पुलिस प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डायवर्ट रुट इस प्रकार है। अम्बेडकर चौक की तरफ से सुखपुरा चौक की तरफ जाने वाले वाहन छोटूराम चौक होते हुये गोहाना अड्डा, दयानंद मठ चौक होते हुये सुखपुरा चौक की तरफ पहुंचेगें। वहीं, सुखपुरा चौक से अम्बेडकर चौक की तरफ जाने वाले वाहन चालक वाया दयानंद मठ चौक, गोहाना अड्डा, छोटूराम चौक होते हुये अम्बेडकर चौक पहुंचेगे।

पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी। वीवीआईपी कार्यक्रम में आने वाले वाहन चालको के लिये तीन जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिला पुलिस लाइन मैदान, राजकीय पीजी महिला महाविद्यालय, रोहतक व पशु अस्पताल, नजदीक हैफेड चौक में बनाई गई पार्किंग में अपना वाहन बनाई खड़ा कर पैदल ही कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे।