रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने जनहित, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रोजेक्ट करने के लिए प्रेरित किया

रोहतक, गिरीश सैनी। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के वर्ष 2025-26 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ रवि गुगनानी ने आधिकारिक विजिट की। इस दौरान क्लब प्रधान डॉ एस.एल. वर्मा व सचिव डॉ सुनील मुंजाल सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर तथा क्लब के रोटरी फाउंडेशन चेयर राजेश जैन का स्वागत किया।
प्रधान डॉ एस.एल. वर्मा ने क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी। सचिव डॉ सुनील मुंजाल ने मंच संचालन किया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ रवि गुगनानी ने सभी सदस्यों को जनहित, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रोजेक्ट करने के लिए प्रेरित किया। रोटरी फाउंडेशन चेयर राजेश जैन ने भी क्लब सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान संजीव वधवा, हनीश महेंद्रू, राजीव जैन, डी.एस. बुधवार, डॉ एन.के. मग्गू, डॉ जवाहर शर्मा, प्रवीन बत्रा, डॉ सतीश गुलाटी, सहित अन्य मौजूद रहे।