रोटरी क्लब ऑफ रोहतक नेक्स्ट ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
रोहतक, गिरीश सैनी। बढ़ती ठंड के मद्देनजर रोटरी क्लब ऑफ रोहतक नेक्स्ट द्वारा जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से गर्म कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब के संस्थापक सदस्य रोटेरियन डॉ. अपूर्व नरूला ने बताया कि इस अभियान के तहत फतेहपुर कॉलोनी (खोखरा कोट) की बुजुर्ग महिलाओं को 300 कंबल वितरित किए गए। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष साहिल अरोड़ा भी मौजूद रहे।
डॉ. अपूर्व नरूला ने कहा कि समाज के वंचित वर्ग की सहायता करना हमारा नैतिक दायित्व है, ताकि वे खुद को अकेला न समझें। उन्होंने उपस्थित जन को शीत लहर से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतने का सुझाव देते हुए कहा कि नियमित रूप से व्यायाम अवश्य करें।
Girish Saini 

