रोहतक को मिला ट्रक माउंटेड स्प्रिंकलर/एंटी स्मॉग गन वाहन

प्रदूषण रोकने व साफ सफाई में होगा कारगर।

रोहतक को मिला ट्रक माउंटेड स्प्रिंकलर/एंटी स्मॉग गन वाहन

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण प्रदान करने व प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से एक विशेष ट्रक माउंटेड स्प्रिंकलर/एंटी स्मॉग गन वाहन खरीदा गया है, जिसकी लागत लगभग 42 लाख रुपये है।

इस विशेष वाहन को शनिवार को मेयर राम अवतार वाल्मीकि ने पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, निगमायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा सहित अन्य गणमान्य जन की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रोहतक शहर को समर्पित किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका, निगम के सहायक अभियंता शांत सुहाग, कनिष्ठ अभियंता बलजीत, कमल, विकास सहित अन्य मौजूद रहे।

मेयर रामअवतार वाल्मीकि ने बताया कि सी.एन.जी. से संचालित इस वाहन में एक समय पर लगभग 10000 लीटर पानी की क्षमता है। वाहन में आगे व साईडों में लगे स्प्रिंकलर व जेटिंग से सड़कों व पेड़ों पर पानी के छिड़काव के अलावा स्मारकों व महापुरूषों की मूर्तियों की सफाई तथा पुलों से धूल-मिट्टी की सफाई का कार्य किया जा सकता है। इसके अलावा इस विशेष वाहन में लगी एंटी स्मॉग गन चलाने से वातावरण में मौजूद धूल-मिट्टी के कण बैठ जाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदूषण की अधिकता के समय व अन्य कार्यो में इस मशीन का निरंतर संचालन किया जाएगा।