एचटेट-2024 को लेकर जिलाधीश ने परीक्षा केंद्रों की 100 मीटर की परिधि में लगाई निषेद्याज्ञा

आज से होने वाली 3 लेवल एचटेट परीक्षा के लिए रोहतक में बनाए गए 41 परीक्षा केंद्र।

एचटेट-2024 को लेकर जिलाधीश ने परीक्षा केंद्रों की 100 मीटर की परिधि में लगाई निषेद्याज्ञा

रोहतक, गिरीश सैनी। जिलाधीश धर्मेंद्र सिंह ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 30 व 31 जुलाई को आयोजित करवाई जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 के दृष्टिगत निषेधाज्ञा आदेश जारी किए है। यह आदेश एचटेट को नकल रहित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए जारी किए गए है।
जारी आदेश के तहत एचटेट के लिए रोहतक जिले में स्थित 41 परीक्षा केंद्रों की 100 मीटर की परिधि तथा जिला में संचालित हो रहे कोचिंग सेंटरों में पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने (ड्यूटी पर तैनात स्टाफ व परीक्षार्थियों के अलावा) व हथियार, विस्फोटक जैसे, तलवार, गंडासा, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, जेली, चाकू व अन्य हथियार इत्यादि लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों की परिधि में स्थित जेरोक्स/फोटोस्टेट दुकानों, डुप्लीकेट सुविधा, साइबर कैफे व अन्य संबंधित दुकानें भी 30 व 31 जुलाई को सभी सत्रों की परीक्षा संपन्न होने तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए है। इन आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 या अन्य संबंधित अधिनियम / नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
बॉक्स-
जिलाधीश धर्मेंद्र सिंह ने 30 व 31 जुलाई  को तीन सत्रों में आयोजित करवाई जा रही एचटेट परीक्षा के दृष्टिगत जिला में स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों से संबंधित शैक्षणिक संस्थानों में 30 व 31 जुलाई को दो दिन का अवकाश घोषित किया है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 30 जुलाई को लेवल तीन के लिए एचटेट परीक्षा का आयोजन सायं कालीन सत्र में करवाया जाएगा। रोहतक जिले में लेवल तीन परीक्षा 27 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी तथा हर परीक्षा केंद्र पर 312-312 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 31 जुलाई को प्रात: कालीन सत्र में लेवल दो की परीक्षा के लिए 41 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस सत्र में परीक्षा केंद्रों में 190 से 312 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी दिन सायं कालीन सत्र में लेवल एक परीक्षा के लिए 15 परीक्षा केंद्रों पर 105 से लेकर 312 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।