आरसीआई ने दिया एमडीयू को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा
रोहतक, गिरीश सैनी। भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) द्वारा एमडीयू को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (उत्कृष्टता केंद्र) के रूप में मान्यता प्रदान की गई है। आरसीआई द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार देशभर की 144 प्रमुख संस्थाओं को यह मान्यता दी गई है। हरियाणा के 11 संस्थान इस सूची में शामिल हैं, जिनमें एमडीयू भी एक है।
आरसीआई की इस नई पहल के अंतर्गत नियमों को सरल बनाते हुए अनुपालन लागत घटाई गई है तथा प्रौद्योगिकी के माध्यम से पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में एमडीयू को सात वर्ष की स्वीकृति अवधि, नए मानक और ज्यादातर वर्चुअल निरीक्षण की सुविधा प्राप्त होगी। इससे विवि को पाठ्यक्रम नवाचार, संकाय विकास और प्रशिक्षण पर केंद्रित कार्य करने का अवसर मिलेगा।
Girish Saini 

