अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर सजेगा रामलीला पंडाल
10 हजार दर्शकों के बैठने की होगी व्यवस्था।

रोहतक, गिरीश सैनी। श्री रामलीला उत्सव कमेटी द्वारा विजय दशमी के पावन अवसर पर पुराना आईटीआई मैदान में 22 सितंबर से रामलीला महोत्सव एवं दशहरा मेला का आयोजन किया जाएगा।
रामलीला उत्सव कमेटी के मुख्य संरक्षक एवं समाजसेवी राजेश जैन ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी धूमधाम से रामलीला महोत्सव एवं दशहरा मेले का आयोजन किया जायेगा। रामलीला का दो करोड़ रुपये का बीमा करवाया गया है। भव्य पंडाल को अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर दो मंजिला बनाया गया है। इसमें 10 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरों के अलावा काफी संख्या में सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे।
महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी, बाबा कर्णपुरी के सानिध्य में मुख्य संरक्षक राजेश जैन ने प्रधान सुभाष तायल, समाजसेवी सुरेश बंसल सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम की पत्रिका का विमोचन करते हुए बताया कि आयोजन स्थल पर स्वागत गेट बनाए जाएंगे औऱ पार्किंग की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि रामलीला की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू कर दी गई है। मुंबई से आए कलाकार रामलीला का सुंदर मंचन करेंगे। इसके अलावा दर्शकों के लिए खाने पीने के स्टाल, झूले आदि उपलब्ध होंगे।
राजेश जैन ने कहा कि जागरूकता अभियान के तहत जीरो बजट खेती के फायदे, प्लास्टिक के दुष्प्रभाव, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, सौर ऊर्जा आदि के स्टॉल लगाकर लोगों का जागरूक किया जाएगा। इस दौरान विजय तायल, विनोद जैन, रमेश रोहिल्ला, सतीश भारद्वाज, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, महिला मंडल अध्यक्ष उमा गोयल, आशा गर्ग, नेहा बंसल आदि मौजूद रहे।