राज्यसभा सांसद जांगड़ा ने नागरिकों से स्वास्थ्य जांच शिविरों का लाभ उठाने का आह्वान किया
मदीना में किया जांच शिविर का उद्घाटन।

रोहतक, गिरीश सैनी। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने गांव मदीना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार पखवाड़े के अंतर्गत पीजीआईएमएस के विशेषज्ञों की टीम द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया। इस शिविर में विभिन्न चिकित्सकों ने जांच कर उचित परामर्श दिया औऱ दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार का शुभारंभ किया, जो आगामी 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेभर में शिविरों का आयोजन करके महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की जाएगी तथा जांच के आधार पर इलाज किया जाएगा। इसके तहत गर्भवती महिलाओं, बच्चों के दांतों व कानों की बीमारी, दवाइयां, सर्जरी, बुजुर्गों के लिए चश्मा, आंखों की जांच, कैंसर की प्रारंभिक जांच, टीबी के मरीजों की जांच की सुविधा निःशुल्क इन शिविरों में प्रदान की जा रही है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी नागरिक इन स्वास्थ्य शिविरों का पूरा लाभ उठाए।
सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि शिविर में 353 मरीजों की जांच की गई। गांव मदीना में 250 पौधे भी लगाए गए। 71 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण औऱ कैंसर के लिए 113 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशीला, मदीना कौरसान की सरपंच अनीषा दांगी, मदीना गिंदराण की सरपंच अंजू, उप सिविल सर्जन डॉ. डिंपल, जिला परिवार कल्याण शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, डॉ. सोनिया, डॉ. विवेक, डॉ. साक्षी, डॉ. कुलवंत, डॉ. भव्या सहित पीजीआईएमएस की टीम व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।