तीसरी दिल्ली स्टेट वैटरन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता राजकुमार शर्मा ने
रोहतक, गिरीश सैनी। प्रतिष्ठित टेबल टेनिस खिलाड़ी राजकुमार शर्मा ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरी दिल्ली स्टेट वैटरन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया। इस जीत के बाद उन्हें दिल्ली की नेशनल टीम में चुना गया है।
राजकुमार शर्मा पिछले दस वर्षों से लगातार दिल्ली राज्य का प्रतिनिधित्व नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कर रहे हैं। वे एशिया स्तर पर कांस्य पदक प्राप्त करने के अलावा कई राष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब उनका लक्ष्य आगामी नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतना है।
Girish Saini 

