रंगोली प्रतियोगिता में राहुल ने बाजी मारी

रंगोली प्रतियोगिता में राहुल ने बाजी मारी

रोहतक, गिरीश सैनी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में लाल नाथ हिंदू कॉलेज में जिला चुनाव कार्यालय तथा विधायी साक्षरता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. अनिल तनेजा ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा केवल मतदान के माध्यम से की जा सकती है। इस प्रकार के आयोजन युवा वर्ग में मतदान के प्रति जागरूकता लाने में सहायक हैं। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. रश्मि छाबड़ा, डॉ. अंजू देशवाल व डॉ. रजनी कुमारी ने निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिंदू कॉलेज के राहुल, दूसरा स्थान हिंदू कॉलेज की रितिका व वैश्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन की काजल तथा तीसरा स्थान हिंदू कॉलेज के महेश ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार हिंदू कॉलेज की नेहा को मिला।

 

प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. संदीप ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा लाल नाथ हिंदू कॉलेज को नोडल कार्यालय बनाया गया है। इसी कड़ी में थीम -कोई मतदाता छूटे ना पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजिन किया गया, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान डॉ. शिखा, डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ.सन्नी कपूर, डॉ. सुमन दुरेजा, डॉ. ज्योति, डॉ. ममता, प्रतिभा व रितु सहित प्रतिभागी मौजूद रहे।