काले खेती कानूनों के खिलाफ पंजाब के सांसदों का जंतर मंतर पर धरना

काले खेती कानूनों के खिलाफ पंजाब के सांसदों का जंतर मंतर पर धरना

रोपड़: केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi Government) नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा लाए गए काले खेती कानूनों (Black Farmers' Laws) के खिलाफ विरोध प्रकट करते हुए लंबे समय से जंतर-मंतर पर चल रहा पंजाब के सांसदों (Punjab MPs) द्वारा धरना आज मानसून सत्र के पहले दिन भी जारी रहा।

इस धरने में सांसद परनीत कौर, मनीष तिवारी, रवनीत सिंह बिट्टू, जसवीर सिंह गिल, गुरजीत सिंह औजला, चौधरी संतोख सिंह, डॉ अमर सिंह और मोहम्मद सदीक शामिल रहे।

इस अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि वे पहले भी संसद में काले कानूनों का विरोध कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि किसान कई महीनों से दिल्ली के वोटरों सहित देश के अलग-अलग हिस्सों पर धरने पर बैठे हैं। इस दौरान सैंकड़ों किसानों की जान जा चुकी है, लेकिन मोदी सरकार (Modi Government) के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। सांसद तिवारी ने कहा कि उनके द्वारा आज लोकसभा (Lok Sabha) में इन कानूनों पर चर्चा के लिए प्रस्ताव भी लाया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक केंद्र इन काले कानूनों को वापिस नहीं लेता, वे अपना संघर्ष जारी रखेंगे।