समाधान शिविरों से मजबूत हो रहा जनता का प्रशासन पर भरोसाः उपायुक्त सचिन गुप्ता
डीसी ने जनता की समस्याएं सुन मौके पर ही दिए समाधान के निर्देश।
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा सरकार की पहल पर प्रदेशभर में आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर अभियान के तहत वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता उपायुक्त सचिन गुप्ता ने की।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि प्रशासन द्वारा आयोजित समाधान शिविर आम जनता की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान का सशक्त माध्यम बनते जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न सरकारी एवं प्रशासनिक विभागों से जुड़ी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविरों में विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा से संबंधित कार्य, प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, नगर निकायों से नो-ड्यूज प्रमाण पत्र, भवन नक्शा पास कराना, बिजली, सिंचाई, जन स्वास्थ्य सेवाएं तथा आपराधिक शिकायतों से संबंधित मामलों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर समस्याओं का निपटारा कर रहे हैं, जिससे लोगों को शीघ्र राहत मिल रही है।
इस दौरान उपायुक्त सचिन गुप्ता ने सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में एक-एक आवेदक की बात गंभीरता से सुनी और मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र, पारदर्शी एवं प्रभावी समाधान के लिए तत्परता से कार्य करने को कहा। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की कि यदि उन्हें सरकारी योजनाओं से जुड़ी सेवाओं में किसी भी प्रकार की असुविधा या परेशानी है तो वे बिना किसी संकोच के नजदीकी समाधान शिविर में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। प्रशासन का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक को पारदर्शी, सरल और समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध कराई जाए ताकि जनता का भरोसा मजबूत हो और शासन व्यवस्था अधिक जनहितैषी बन सके। इस दौरान नगराधीश अंकित कुमार, सचिव आरटीए विरेंद्र सिंह ढुल, डीडीपीओ राजपाल चहल सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Girish Saini 

