प्रो. एस.सी. मलिक बने डीन, एकेडमिक अफेयर्स

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सांख्यिकी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डा. एस.सी. मलिक को विवि का डीन, एकेडमिक अफेयर्स नियुक्त किया है।
कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने बताया कि बतौर डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक की नियुक्ति तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक की गई है।
प्रो. मलिक ने शुक्रवार को डीन, एकेडमिक अफेयर्स का पदभार संभाल लिया। इस दौरान डीन सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा, डिप्टी डीन प्रो. सुमित गिल तथा निदेशक जनसंपर्क प्रो. आशीष दहिया ने पुष्प गुच्छ भेंट कर प्रो. मलिक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
प्रो. एस.सी. मलिक ने इस दायित्व के लिए कुलपति का आभार जताते हुए कहा कि शैक्षणिक एवं शोध उत्कृष्टता को बढ़ावा देने तथा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पाठ्यक्रमों को उद्योग संगत बनाते हुए शिक्षण में नवाचार और अनुसंधान को प्राथमिकता दी जाएगी।