प्रो. राकेश बहमनी बने हिंदी विभाग के अध्यक्ष
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने मनोविज्ञान विभाग के प्रो. राकेश बहमनी को हिंदी विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
प्रो. राकेश बहमनी ने इस दायित्व के लिए कुलपति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस जिम्मेदारी का निष्ठा से निर्वहन करेंगे। गौरतलब है कि डा. राकेश बहमनी गत सात सालों से प्रोफेसर हैं औऱ उनका अब तक 24 वर्षों का शैक्षणिक अनुभव है। वे मनोविज्ञान तथा अंग्रेजी व विदेशी भाषाओं के विभागाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
Girish Saini 


