महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विवि के नए कुलपति का कार्यभार संभाला प्रो. राजबीर सिंह ने
कैथल, गिरीश सैनी। महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विवि, कैथल के नए कुलपति के रूप में एमडीयू, रोहतक के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है। हरियाणा राजभवन द्वारा गत 5 अप्रैल 2025 को जारी अधिसूचना के अनुसार प्रो. राजबीर सिंह को महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विवि, कैथल के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
प्रो. राजबीर सिंह ने कुलपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद अपने संबोधन में कहा कि महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विवि का कुलपति बनना मेरे लिए गर्व की बात है। इस विवि की समृद्ध परंपरा और संस्कृत शिक्षा के प्रचार-प्रसार में योगदान करने का अवसर पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हम सभी मिलकर विवि को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कार्य करेंगे। इस दौरान कुलसचिव प्रो. संजय गोयल, अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. सत्य प्रकाश दुबे, परीक्षा नियंत्रक प्रो. भाग सिंह बोदला, संकाय अधिष्ठाता डॉ. जगत नारायण सहित विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक मौजूद रहे।
Girish Saini 


