प्रो. के.पी.एस. महलवार अध्यक्ष और प्रो. अमर वर्मा महासचिव चुने गए

एमडीयू सेवानिवृत्त शिक्षक संघ की बैठक में हुआ शिक्षकों के कल्याण पर मंथन।

प्रो. के.पी.एस. महलवार अध्यक्ष और प्रो. अमर वर्मा महासचिव चुने गए

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू एमडीयू सेवानिवृत्त शिक्षक संघ की आम सभा की रविवार को आयोजित पहली बैठक में संघ के उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं पर विचार किया गया। साथ ही, सेवानिवृत्त शिक्षकों के कल्याण और विवि के विकास में योगदान के तरीकों पर भी चर्चा की गई।

 

बैठक में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया। प्रो. के.पी.एस. महलवार अध्यक्ष और प्रो. अमर वर्मा महासचिव चुने गए। सर्वसम्मति से चुने गए कार्यकारिणी सदस्यों में प्रो. जगदीश नांदल, प्रो. अंजू खन्ना, प्रो. देसराज, प्रो. तिलक राज, प्रो. हरीश कुमार एवं प्रो. संजू नंदा शामिल हैं।

 

नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रो. के.पी.एस. महलवार ने कहा कि संघ सेवानिवृत्त शिक्षकों के कल्याण और हितों के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सेवानिवृत्त शिक्षकों को अपने अनुभव, विशेषज्ञता और विचारों को साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करना और साझा लक्ष्यों की दिशा में मिलकर काम करना संघ का उद्देश्य है। साथ ही, सेवानिवृत्त शिक्षकों के हितों की रक्षा करना और उनके कल्याण को बढ़ावा देना मकसद है।

 

महासचिव प्रो.अमर वर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संघ विवि प्रशासन के साथ मिलकर सेवानिवृत्त शिक्षकों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए काम करेगा। उन्होंने शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में साथ आने का आह्वान किया।  प्रो. रविन्द्र विनायक, प्रो. मधु नगला, प्रो. हरीश कुमार, प्रो. शशि मेहरा, प्रो अश्वनी शर्मा सहित अन्य ने भी अपने विचार रखे।