यूआईईटी के निदेशक बने प्रो. अश्विनी धींगड़ा

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने प्रो. अश्विनी धींगड़ा को यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक का कार्यभार सौंपा है।
कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने बताया कि प्रो. अश्विनी धींगड़ा को यूआईईटी के निदेशक का दायित्व अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर तुरंत प्रभाव से दिया गया है।
प्रो. अश्विनी धींगड़ा ने सोमवार को यूआईईटी निदेशक का कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान प्रो. सोनिया, पूर्व निदेशक प्रो. युद्धवीर सिंह सहित यूआईईटी के प्राध्यापकों ने उन्हें निदेशक बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।