हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर आयोजित यात्रा का रोहतक में होगा भव्य स्वागत

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने यात्रा के सुचारू संचालन व प्रबंधन को लेकर जारी किए आदेश।

हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर आयोजित यात्रा का रोहतक में होगा भव्य स्वागत

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा है कि हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष में आयोजित यात्रा का रोहतक में भव्य स्वागत किया जाएगा। उपायुक्त ने यात्रा के प्रबंधों को लेकर आदेश जारी किए। ये यात्रा 17 नवंबर को सुबह 10 बजे रोहतक में प्रवेश करेगी।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि यात्रा के समुचित संचालन के लिए अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार को ऑवर ऑल इंचार्ज बनाया गया है। यात्रा के प्रबंधों को लेकर रोहतक के एसडीएम आशीष कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यात्रा के दौरान संबंधित रूटों पर यातायात व कानून व्यवस्था प्रबंधन की जिम्मेदारी जिला पुलिस अधीक्षक को दी गई है। यात्रा मार्गों पर स्वच्छता, पेयजल व शौचालय से संबंधित जिम्मेदारी नगर निगम आयुक्त डॉ आनंद शर्मा को दी गई है। सिविल सर्जन डॉ रमेश चंद्र यात्रा के दौरान एंबुलेंस व डॉक्टर टीम की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त ने कहा है कि विभिन्न गुरुद्वारों के पदाधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वे जिला प्रशासन का इस दौरान पूर्ण सहयोग करें ताकि यात्रा का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सके और नागरिकों को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो। यात्रा 17 नवंबर को कलानौर से रोहतक जिला में प्रवेश करेगी। यात्रा भिवानी चुंगी, सुनारिया चौक, झज्जर चुंगी, शिवाजी कॉलोनी पार्क, पुरानी आईटीआई, लेबर चौक, अशोक चौक, अंबेडकर चौक, कैनाल रेस्ट हाउस, छोटूराम पार्क चौक, शांतमई चौक, भिवानी स्टैंड, गुरुद्वारा टिकाना साहिब, पुरानी सब्जी मंडी, गुरुद्वारा बंगला साहिब होती हुई लाखन माजरा गुरुद्वारा पहुंचेगी।

हिदायतों के अनुसार शहीदी दिवस यात्रा में किसी प्रकार का बैंड व डीजे इत्यादि शामिल नहीं होगा तथा शहीदी दिवस सादगी के साथ मनाया जायेगा। प्रदेश सरकार द्वारा हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, ताकि आमजन तक श्री गुरु तेग बहादुर जी के त्याग व बलिदान के संदेश को पहुंचाया जा सके।

उपायुक्त ने बताया कि 17 नवंबर को एमडीयू के राधाकृष्णन सभागार मे सायं 6:30 बजे श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन आदर्श एवं उनकी अमर विरासत पर आधारित लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जाएगा।