हाउसिंग बोर्ड की विभिन्न श्रेणियों में आवेदकों को जमा राशि वापस करने को दी जा रही प्राथमिकताः डीसी सचिन गुप्ता

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि हरियाणा आवास बोर्ड द्वारा रक्षा एवं बीपीएल/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों सहित विभिन्न आवास योजनाओं के आवेदकों को जमा राशि वापस करने के कार्य को प्राथमिकता दी गई है, जिनके आवासों के आवंटन को रद्द कर दिया गया था, सरेंडर कर दिया था तथा योजनाएं वापिस ले ली गई थीं। बोर्ड द्वारा गत 14 अगस्त 2025 से सभी हरियाणा आवास बोर्ड के संपदा कार्यालयों में समाधान शिविर शुरू किए गए हैं।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि जिला में रोहतक व सांपला शहरों में हरियाणा आवास बोर्ड द्वारा ऐसी आवासों के लिए योजनाएं शुरू की गई थी। उन्होंने कहा कि आवंटियों की सहायता के लिए सार्वजनिक सूचनाएं व्यापक रूप से प्रसारित की गई है और आवेदक अब अपने दावे ऑनलाइन या अपने निकटतम संपदा कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि उपरोक्त योजनाओं के आवेदक अपनी जमा राशि के रिफंड के लिए आवास बोर्ड हरियाणा की वेबसाइट पर आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर सकते है। उन्होंने कहा कि यदि आवेदकों को राशि रिफंड के लिए दस्तावेज अपलोड करने में किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो वे आवास बोर्ड हरियाणा के स्थानीय विकास नगर, कोठी नंबर 103, समीप आस्था हॉस्पिटल स्थित संपदा प्रबंधक के कार्यालय में प्रति कार्य दिवस सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक संपर्क कर सकते है।