उपायुक्त सचिन गुप्ता के मार्गदर्शन में गीता महोत्सव की तैयारियां शुरू

पं. श्रीराम शर्मा रंगशाला में 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक होगा आयोजन।

उपायुक्त सचिन गुप्ता के मार्गदर्शन में गीता महोत्सव की तैयारियां शुरू

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय गीता महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 नवंबर से एक दिसंबर 2025 तक स्थानीय पं. श्रीराम शर्मा रंगशाला में तीन दिवसीय गीता महोत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा। इस दौरान श्रीमद्भागवद् गीता तथा महाभारत पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।


उपायुक्त सचिन गुप्ता ने तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार को गीता महोत्सव के लिए ओवरऑल इंचार्ज नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, नगराधीश अंकित कुमार को महोत्सव के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनजीत सिंह को डीडीपीओ राजपाल चहल के साथ नगर शोभा यात्रा की जिम्मेवारी सौपी गई है। तीन दिवसीय प्रदर्शनी की देखरेख का जिम्मा मंडल आयुक्त के ओएसडी शुभम को सौंपा गया है। विभिन्न विभागों को गीता महोत्सव के कार्यक्रमों की अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है तथा सभी विभागों को निर्देश दिए गए है कि 28 नवंबर तक हर तैयारी पूर्ण की जाए ताकि भव्य कार्यक्रम का आयोजन हो सके।


जिला प्रशासन द्वारा पं. श्रीराम शर्मा रंगशाला में तैयारियां आरंभ कर दी गई है। रंगशाला परिसर की साफ-सफाई, साज-सज्जा, टेंट, लाइट, साउंड की व्यवस्था के अलावा अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सरकार के निर्देशानुसार गीता महोत्सव के तीनों दिन प्रात: हवन यज्ञ से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। श्रीमद्भागवद् गीता व महाभारत पर आधारित सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा भव्य प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। महोत्सव में पवित्र धार्मिक ग्रंथ गीता के अमर संदेश पर आधारित सेमिनार भी आयोजित किया जाएगा। इनके अलावा स्कूली विद्यार्थियों एवं विभिन्न सांस्कृतिक मंडलियों द्वारा श्रीमद् भगवद् गीता व महाभारत पर आधारित भव्य प्रस्तुति दी जाएगी। राधा-कृष्ण की रासलीला भी तीन दिवसीय गीता महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहेगी। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक श्लोकोच्चारण किया जायेगा तथा कार्यक्रम के अंतिम दिन नगर शोभायात्रा निकाली जाएगी।