शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से किया गया प्रीति भोज का आयोजन     

शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से किया गया प्रीति भोज का आयोजन     

लुधियाना: शिवरात्रि महोत्सव कमेटी (रजि) की ओर से शिवरात्रि शोभायात्रा के उपलक्ष्य मे प्रीति भोज का आयोजन राकेश एंड कंपनी के अशीष कांसल, अनीश  कांसल  की अध्यक्ष्ता मे शुक्रवार को केसर गंज रोड पर किया गया। प्रीति भोज मे विशेष रूप से शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के प्रधान सुनील मेहरा पहुंचे। 
इस मौके प्रधान सुनील मेहरा ने बताया कि 28 फरवरी को 35वीं विशाल शोभा यात्रा का शुभारंभ गऊशाला रोड स्थित शिव मंदिर से भगवान भोलेनाथ का पूजन कर किया जायेगा। इस शोभा यात्रा में तीन रथ -बाला जी, गणपति और भगवान भोलेनाथ का चांदी का रथ होगा। यह शोभा यात्रा गोऊशाला रोड स्थित शिव मंदिर से घाटी मोहल्ला चौक, बाजवा नगर, दरेसी रोड पहुंचेगी। उसके बाद फिर यह विशाल रथयात्रा का रूप लेकर सब्ज़ी मंडी चौक, माता रानी चौक, घंटाघर चौक, अकाल मार्किट, किताब बाजार, साबुन बाजार, गुड़मंडी, चौड़ा बाजार, घासमंडी चौक, निक्कामल चौक, माता वैष्णोदेवी मंदिर डिवीज़न नंबर 3,ख्वाजा कोठी चौक, प्राचीन संगला वाला शिवाला मंदिर से होकर वापिस गऊघाट स्थित शिव मंदिर में महाआरती के साथ संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि घंटाघर चौक, मातारानी चौक, संगलावला शिवाला में तीनों रथो की महाआरती की जाएगी जोकि देखने योग्य होगी। इस अवसर पर संदीप थापर, राजीव टंडन, संजय थापर, अमित गुप्ता, हरेंद्र ठाकुर, महेश दत्त शर्मा, रमेश महाजन, पवन कुमार मल्होत्रा, डिप्टी कपूर, राजीव अरोड़ा, जीवन मेहरा, सुरेंद्र आडवाणी, गुलशन टंडन, दिनेश कौशल, सरोज वर्मा, रोजी मक्कड़, पूजा शर्मा, मल्लिका सेठी, राधा मल्होत्रा, रीना, निधि, रजनी, अश्विनी महाजन, नवीन अवस्थी, काला वशिष्ट, शिव सोहल, प्रतीक सोहल, लवप्रीत सिंह, दिव्या, रतन, हरजोत सिंह, अरुण कुमार, सीएम विज, वेद भंडारी, बृजमोहन शर्मा, महिंद्र धवन, विजय कपूर, सुभाष सेठी, जितेंद्र नंदा, रिंकू तागड़ी, सुदर्शन गुप्ता, हरीश ग्रोवर, मंजू ग्रोवर, अश्वनी खरबंदा, संतोष नागपाल, अश्वनी टंडन, अश्वनी बहल सुरेंद्र कुमार, उपस्थित थे।