नशे के दुष्परिणामों पर पोस्टर व स्लोगन प्रदर्शनी आयोजित

नशे के दुष्परिणामों पर पोस्टर व स्लोगन प्रदर्शनी आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज में एंटी ड्रग अवेयरनेस सेल द्वारा -मादक पदार्थों के हानिकारक प्रभाव विषय पर एक पोस्टर व स्लोगन प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य नशे के प्रति जागरूकता फैलाना तथा समाज को नशामुक्त बनाने के लिए युवाओं की भूमिका को सशक्त करना था।

सेल संयोजिका डॉ. रजनी कुमारी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में छात्रों ने रचनात्मक पोस्टर, प्रभावशाली स्लोगन व आकर्षक चार्ट्स के माध्यम से नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और पारिवारिक दुष्परिणामों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नशे की बढ़ती प्रवृत्ति समाज के लिए गंभीर चुनौती है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों की जिम्मेदारी है कि वे विद्यार्थियों को जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान जितेन्द्र मेहता, अनिला बठला, डॉ अंजू देसवाल, डॉ सुमित कुमारी दहिया, डॉ हर्षिता, डॉ ज्योति, पवन, दीपक आदि मौजूद रहे।