10+2 के उपरांत होटल मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले के लिए पोर्टल 21 जुलाई तक रहेगा खुला

10+2 के उपरांत होटल मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले के लिए पोर्टल 21 जुलाई तक रहेगा खुला

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) में 10+2 के बाद संचालित यूजी कोर्स बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट तथा पंच वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर्स इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में दाखिले के लिए ऑनलाइन पोर्टल दोबारा खोल दिए गए हैं।

निदेशक आईएचटीएम प्रो. आशीष दहिया ने बताया कि विवि प्रशासन द्वारा पोर्टल को 21 जुलाई 2025 तक खुला रखने की अनुमति प्रदान की गई है। आतिथ्य, खानपान प्रबंधन एवं पर्यटन क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थी रिक्त सीटों के लिए नए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ओपन काउंसलिंग 25 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। पात्र अभ्यर्थियों को मौके पर ही दस्तावेजों के सत्यापन एवं योग्यता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए विवि वेबसाइट अथवा संस्थान के हेल्पडेस्क से संपर्क किया जा सकता है।