स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद

बम निरोधक दस्ते द्वारा शहर में चेकिंग अभियान।

स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद

रोहतक, गिरीश सैनी। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जिला पुलिस सुरक्षा को लेकर मुस्तैद है और लगातार जांच अभियान जारी है। बम निरोधक दस्ता प्रभारी निरीक्षक जगबीर के नेतृत्व में बम निरोधक दस्ता व स्वाट टीम को मिलाकर बनाई गई विशेष टीम ने वीरवार को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित पार्किंग स्थानों पर बारीकी से जांच की। इस दौरान यात्रियों से गहनता से पूछताछ की गई।

इसके अलावा, शहर के सभी होटलों/धर्मशालाओं में भी जांच की जा रही है। संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि अपने रिकॉर्ड में वैध आईडी की फोटो कॉपी जमा किए बिना किसी को भी ठहरने न दे। संदिग्ध गतिविधियों वाले व्यक्ति की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें। विशेष टीम द्वारा शहर के प्रमुख स्थलों बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन सहित मुख्य बाजारों व व्यस्त इलाकों जैसे रेलवे रोड, किला रोड, शोरी मार्केट, बड़ा बाजार, गांधी कैंप मार्केट, भिवानी स्टैंड, डी-पार्क, माडल टाउन आदि स्थानों पर निरंतर गश्त करते हुए जांच की जाएगी।

जिला पुलिस द्वारा आमजन को जागरूक करते हुए सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील है कि संदिग्ध वस्तु, वाहन या व्यक्ति दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। संदिग्ध वस्तु को न तो खुद छुएं और न ही किसी को छूने दे।